गदर-2 का रिकॉर्ड कलेक्शन
सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर-2 ने रिलीज के पांचवे दिन भी कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। फिल्म ने इंडिपेंडेंस डे पर 55 करोड़ रुपए की कमाई की। इसके साथ ही यह फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास में 15 अगस्त के दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म का टोटल कलेक्शन 229 करोड़ रुपए हो चुका है। वहीं ग्लोबल कमाई में फिल्म 300 करोड़ के पास पहुंच गई है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ल्ड वाइड इस फिल्म ने 290.59 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। जल्द ही यह 300 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। गदर-2 को लेकर यह उम्मीद जताई जा रही थी कि फिल्म इंडिपेंडेंस डे पर 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी और ऐसा ही हुआ। यह सनी देओल की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
गदर 2 की पूरे हिंदी बेल्ट में 88त्न ऑक्यूपेंसी है। फिल्म की मेन टारगेट ऑडियंस नॉर्थ इंडियन है, जबकि साउथ में रजनीकांत की जेलर और भी बेहतर बिजनेस कर रही है। पहले ही दिन से यह कहा जा रहा है कि अगर अनिल शर्मा निर्देशित यह फिल्म ह्ररूत्र-2 के साथ रिलीज नहीं होती तो यह और भी बेहतर बिजनेस कर सकती थी।
फिल्म के लिए कम पड़ गए सिंगल स्क्रीन थिएटर्स
बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार 15 अगस्त पर गदर 2 को कैपेसिटी के लिए परेशान होना पड़ा। कई सिंगल स्क्रीन थिएटर इस फिल्म की मांग को पूरा करने में असमर्थ थे। वो भी तब जब दर्शकों की मांग पर एक्स्ट्रा शोज ऐड किए गए हैं।