रेजॉन सोलर संयुक्त राज्य अमेरिका में सौर पैनल बनाने और उत्पादन करने वाली पहली भारतीय फर्म …देखें वीडियो
6 वर्ष पहले 40 मेगावाट क्षमता से शुरू हुआ था स्टार्टअप, अब 2500 मेगावाट की क्षमता
बीकानेर। सौर ऊर्जा ने स्टार्टअप को बढ़ावा दिया है तथा सूर्य की किरणों का सद्पयोग करने के उद्देश्य से रेजॉन सोलर कम्पनी की शुरुआत की गई। विनिर्माण स्टार्टअप इस क्षेत्र में अपेक्षाकृत दुर्लभ हैं। यह बात रेजॉन सोलर कम्पनी के प्रबंध निदेशक चिराग नाकरानी ने बुधवार को बीकानेर में आयोजित प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कही। मैनेजिंग डायरेक्टर नाकरानी ने बताया कि रेजॉन सोलर संयुक्त राज्य अमेरिका में सौर पैनल बनाने और उत्पादन करने वाली पहली भारतीय फर्म बन गई है। वर्तमान में विस्तार की होड़ में, रेज़ॉन सोलर ने भारत में अपनी विनिर्माण क्षमता को 2500 मेगावाट तक बढ़ाने और संयुक्त राज्य अमेरिका में 500 मेगावाट का विनिर्माण शुरू करने पर ध्यान केंद्रित किया है। अपनी विस्तार योजना के तहत रेजॉन की नजर भारत में 1000 मेगावाट जोडऩे पर है, जिससे कुल क्षमता 2500 मेगावाट तक बढ़ जाएगी। इस उपलब्धि से कंपनी रेज़ॉन सोलर को भारत में शीर्ष पांच सौर मॉड्यूल निर्माताओं और संयुक्त राज्य अमेरिका में सौर पैनल बनाने वाली पहली भारतीय कंपनी में स्थान देगी।
पांच जनों की टीम हजारों को दे रही रोजगार : चिराग नाकरानी
नाकरानी ने बताया कि उनका परिवार रियल एस्टेट और एल्युमिनियम एक्सट्रूजऩ व्यवसाय से जुड़ा था, लेकिन कुछ अलग करने के उद्देश्य से सोलर के क्षेत्र में कदम रखा। चिराग ने बताया कि उन्होंने अपने साथी हार्दिक के साथ देश के लिए कुछ बेहर करने की सोच के साथ इस दिशा में काम शुरू किया और अब 5 लोगों की एक टीम के साथ पिछले छह वर्षों से हजारों लोगों को रोजगार प्रदान कर रही है। नाकरानी ने बताया कि रेजॉन सोलर, गुजरात स्थित स्टार्टअप जो 2017 में 40 मेगावाट क्षमता के साथ शुरू हुआ था, तब से 1.5 गीगावॉट तक विस्तारित हो गया है, 2025 तक 5 गीगावॉट तक जाने की योजना है। उन्होंने बताया कि राजस्थान में कंपनी के 12 डिस्ट्रीब्यूटर व 80 स्थानों पर डीलरशिप है। जो आने वाले समय में 150 डीलरशिप करने का लक्ष्य है। साथ ही 1500 करोड़ के व्यवसाय का लक्ष्य है। प्रेसवार्ता में अनिरबंद दास, मुकुंद गोटी उपस्थित रहे।
विश्वसनीयता का उदाहरण है रेजॉन सोलर : पुरोहित
स्थानीय डीलर इंडिया सोलर के एमडी मनमोहन पुरोहित ने बताया कि देश की विभिन्न सोलर कम्पनियों में अपना वर्चस्व रखने वाली रेजॉन सोलर ने ग्राहकों, साझेदारों और समुदायों को अपने भविष्य को अधिक जीवंत और टिकाऊ बनाने के लिए सूर्य की किरणों का सरल तरीके से उपयोग किया है। कंपनी ने विभिन्न घरेलू, वाणिज्यिक और औद्योगिक अनुप्रयोगों के लिए अत्यधिक विश्वसनीय फोटोवोल्टिक मॉड्यूल बनाकर विश्वास दिलाया है।