रवनीत सिंह बने राजस्थान से निर्विरोध राज्यसभा सांसद
जयपुर। केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू राजस्थान से राज्यसभा सांसद निर्वाचित हो गए हैं। राज्यसभा की एक सीट पर हुए उपचुनाव में बिट्टू को निर्विरोध चुना गया। भाजपा ने रवनीत सिंह बिट्टू को राजस्थान से प्रत्याशी बनाया था। बिट्?टू पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह के पोते हैं। प्रदेश में वोटों के गणित के अनुसार उनकी जीत पहले से तय मानी जा रही थी। ऐसे में कांग्रेस ने चुनाव में अपना प्रत्याशी ही मैदान में नहीं उतारा था।
चुनाव में बिट्टू के अलावा कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं था। ऐसे में निर्वाचन अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने बिट्टूके निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा कर दी। निर्वाचन अधिकारी ने रवनीत सिंह बिट्टू की ओर से अधिकृत योगेंद्र सिंह तंवर को उनके निर्वाचन का प्रमाण-पत्र सौंप दिया। कांग्रेस की तरफ से उप चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारने के बाद नामांकन पत्र दाखिल करने वाले 3 उम्मीदवार ही बचे थे। बीजेपी के डमी प्रत्याशी सुनील कोठारी ने शुक्रवार को अपना नामांकन वापस ले लिया था। इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार बबीता वाधवानी का भी नामांकन पत्र था, इसे जांच के बाद रद्द कर दिया गया था। इसके बाद रवनीत सिंह बिट्टू ही मैदान में बचे थे। ऐसे में आज निवार्चन अधिकारी ने बिट्टू की निर्विरोध जीत की घोषणा कर दी।