रंगोली व मेंहदी बनी आकर्षण का केन्द्र, प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत
बीकानेर। शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव रामपुरिया हवेली से हेरिटेज वॉक के साथ प्रारंभ हुआ। इस दौरान बीकाजी की टेकरी पर रंगोली, मेहंदी और अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को कम्यूनिटी वैलफेयर सोसायटी द्वारा पुरस्कृत किया गया। कम्यूनिटी वैलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि रचनात्मक रंगोलियां बेहद आकर्षण का केन्द्र रही वहीं मेहंदी डिजाइन की भी लोगों ने सराहना की।
प्रतिभागियों को सोसायटी संरक्षक राजकुमार किराड़ू, विधायक जेठानन्द व्यास, पार्षद सुधा आचार्य एवं प्रदीप उपाध्याय द्वारा पुरस्कृत किया गया। भाटी ने बताया कि कम्यूनिटी वैलफेयर सोसायटी की सदस्याओं ने हाथ से बने उत्पादों और विभिन्न डिजाइनिंग चीजों की प्रदर्शनी भी लगाई।