स्व. रामकिशन सियाग की बारहवीं पुण्यतिथि 26 को, 1100 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य
बीकानेर। स्व. रामकिशन सियाग की बारहवीं पूण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 26 फरवरी रविवार को किया जा रहा है। शिविर को लेकर भीनासर स्थित फाउण्डेशन ट्रस्ट के कार्यालय में मीटिंग आयोजित हुई जिसमें होने वाले विशाल रक्तदान शिविर की तैयारियों के सम्बन्ध में सभी पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किये गये।
स्व. सियाग की पूण्यतिथि पर पिछले 12 सालों से लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। ट्रस्ट के बिशनाराम सियाग ने बताया कि इस बार 26 फरवरी को रक्तदान में 1100 यूनिट रक्त सग्रंहण का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए अलग-अलग क्षैत्र के पदाधिकारियों को दिशा-निर्देशित किये गये।
ट्रस्ट की मीटिंग में हेमन्तसिंह यादव, विमल पटवा, राजेन्द्रसिंह राजपुरोहित, हनुमान सियाग, बजरंग सोखल, मदन सियाग, ओमप्रकाश सिघड़, मूलचन्द गहलोत, जेठाराम सियाग, मनोज सियाग, नेमीचन्द मेघवाल आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।