रामगोपाल शर्मा बने बीकानेर जिला शिक्षा अधिकारी

बीकानेर के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) का जिम्मा रामगोपाल शर्मा को दिया गया है। शर्मा इस समय बज्जू के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के रूप में कार्यरत है और उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की दसवीं और बारहवीं परीक्षा को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी के रिक्त पद पर ये जिम्मेदारी रामगोपाल शर्मा को दी गई है।
शनिवार को अवकाश के दिन ही शर्मा ने कार्यभार ग्रहण किया। उनके साथ बड़ी संख्या में बज्जू के शिक्षक व कर्मचारी भी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां शर्मा का माला पहनाकर स्वागत किया गया और बाद में उन्हें मिठाई खिलाई गई। शर्मा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मीटिंग लेते हुए बोर्ड परीक्षा में गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए। बोर्ड परीक्षा के लिए तत्काल कंट्रोल रूम बनाने के साथ ही एक-एक सेंटर की छानबीन करने और व्यवस्थाओं को पुख्ता करने के आदेश दिए गए हैं। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा ने शर्मा का स्वागत किया।
