विधानसभा में राजेन्द्र राठौड़ का ओपीएस पर बयान
जयपुर। राजेन्द्र राठौड़ ने विधानसभा में ओपीएस के मुददे पर घरते हुए सरकार से कहा-आप प्रबंध करो, विशाल बजट लेकर आये हो तो, कर्मचारियों के पैसे को जीपीएफ फण्ड में डालें, ओपीएस आपने लागू की लेकिन आने वाली सरकारों के लिए कंटीला मार्ग छोड़कर जा रहे, आपने बेहताशा कर्जा लिया आपने एसेट्स नहीं बनाऐ। इससे पुर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा ओपीएस में केन्द्र सरकार पर अडडंगा डालने का ब्यान दिया था।
विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का संबोधन मे कहा-‘कोरोना के बाद भी हमारा रेवेन्यू ज्यादा हुआ है, सिलेंडर की बात हो, चिरंजीवी योजना की बात हो, OPS की बात हो, हमने कई ऐसी योजनाएं लॉन्च की है, OPS को समझने के लिए दूसरे स्टेट की टीमें यहां पर आ रही, समाज में छुआछूत यह मानवता के लिए कलंक है, हमने सामाजिक सुरक्षा को मुद्दा बनाया है, FIR को हमने कंपलसरी किया इससे गरीब आदमी की सुनवाई हुई, अनुसंधान के लिए अब समय लगता हैं, केंद्र ने राज्यों का हिस्सा कम किया, OPS पूरे देश में लागू होनी चाहिए, मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा ‘प्रदेश में OPS रुकने वाली नहीं है, चाहे कितनी ही अड़चन है, चाहे बीजेपी लगाए