राजस्थान सहित इन राज्यों में जमकर हुई बारिश
नई दिल्ली। दक्षिण-पश्चिम मानसून 10 दिन थमे रहने के बाद शुक्रवार 21 जून को मध्य प्रदेश पहुंच गया। मध्य प्रदेश में मानसून डिंडौरी के रास्ते आया। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र-विदर्भ के हिस्सों, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, ओडिशा, गांगेय पश्चिम बंगाल, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल और झारखंड में जमकर बारिश हुई।मौसम विभाग ने ये भी बताया कि देश में अब तक (1 से 20 जून तक) 77 मिमी बारिश हुई। यह इस दौरान होने वाली बारिश से 17% कम है। 1 से 20 जून तक देश में 92.8 मिमी बारिश हो जाती है।
राजस्थान में जयपुर सहित करीब एक दर्जन शहरों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली। सबसे ज्यादा कोटा में करीब दो इंच बारिश देखने को मिली। बारिश के इस दौर में आगामी दिनों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार जयपुर, अजमेर, कोटा, चूरू, बारां, संगरिया, चित्तौडग़ढ़, टोंक, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, अलवर, नागौर सहित अन्य स्थानों पर बारिश दर्ज की गई।