राजस्थान के इस अस्पताल में शिशु मातृ मृत्यु दर बढ़ी, जांच में जुटी कमेटी
बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में शिशु व मातृ मृत्यु की संख्या में गत दो माह में बढ़ोत्तरी होने पर जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने चिंता जताई और जांच के लिए एक कमेटी प्रस्तावित करने के लिए सीएमएचओ को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीबीएम अस्पताल में सोनोग्राफी मशीनों के कक्षों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगें तथा उनकी 24 घंटे की सीसीटीवी फुटेज अनिवार्य रूप से जमा हो।
इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करना चिकित्सा अधिकारियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है। जिला स्वास्थ्य समिति की आयोजित बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रों पर आने वाले आईपीडी मरीजों में पात्रता रखने वालों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़ें। इस श्रेणी में कम प्रगति पर असंतोष प्रकट करते हुए उन्होंने कोलायत, श्रीडूंगरगढ़ तथा गजनेर स्वास्थ्य • केन्द्र प्रभारी को विशेष ध्यान देने केनिर्देश दिए।