राजस्थान सरकार फ्री में करवाएगी अयोध्या राम मंदिर के दर्शन
जयपुर. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार को विधानसभा में वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत अयोध्या स्थित राम मंदिर के दर्शन के लिए 15 हजार लोगों को ट्रेन से यात्रा करवाया जाएगा। बता दें कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022 के अनुसरण में रेल एवं हवाई यात्रा निशुल्क करवाई जाती है। शर्त यह है कि तीर्थ यात्रा के लिए व्यक्ति राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए व आयु 60 वर्ष से अधिक की होनी जरूरी है। खेतों से हाईटेंशन लाइन गुजरने पर ज्यादा मुआवजा, दुर्लभ बीमारी के शिकार बच्चों को 5 हजार, स्तन कैंसर का हर मेडिकल कॉलेज में इलाज, दिव्यांग गर्भवती महिलाओं को 10 हजार रुपए और बोरवैल में बच्चों को गिरने से बचाने के लिए सभी बोरवैल की ऑनलाइन मैपिंग जैसी अनेक घोषणाएं कर एक बार फिर मिनी बजट का अहसास कराया।
राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (आरजीएचएस) के अन्तर्गत स्वायत्तशासी संस्थाओं/बोर्ड/निगम/विश्वविद्यालय आदि के आरजीएचएस कार्ड धारक कर्मचारियों एवं पेंशनरों की आउटडोर चिकित्सा सुविधा सीमा प्रतिवर्ष 20 हजार से बढ़ाकर 30 हजार रुपए। इन उपक्रमों के आरजीएचएस कार्ड धारक पेंशनर की मृत्यु होने पर पात्र आश्रितों को आरजीएचएस सुविधा भी दी जाएगी।