राजस्थान पहुंची वंदे भारत, 1 ट्रिप मेें बचेंगे सैकड़ों घंटे
बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से (अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस) की उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा को जयपुर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जयपुर में आयोजित शुभारम्भ समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार अश्विनी वैष्णव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान से संचालित पहली वंदे भारत ट्रेन यात्रियों के सफर को आसान बनायेगी। इससे टूरिज्म इण्डस्ट्री को बहुत अधिक फायदा होने वाला है।
उन्होने कहा कि विगत 6 महीने में मुझे छठीं वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने का अवसर मिला है। जयपुर में आयोजित समारोह में रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वर्तमान में राजस्थान में आज लगभग 57 हजार करोड़ रूपये के विकास के अनेक कार्य किये जा रहें है जिसमें राजस्थान के 83 स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वंदे भारत ट्रेन संचालन पर प्रधानमंत्री और रेलमंत्री को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर जयपुर में रामचरण बोहरा, कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड आदि उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त अनिल लाहौटी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी व चेयरमैन, रेलवे बोर्ड, विजय शर्मा, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे सहित अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
यह रहेगा शिड्यूल
अजमेर-दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत रेलसेवा का नियमित संचालन 13 अप्रेल से किया जायेगा। गाडी संख्या 20977 अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत रेलसेवा सप्ताह में 6 दिन (बुधवार को छोड़कर) अजमेर से 06.20 बजे रवाना होकर 11.35 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 20978 दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत रेलसेवा 13.04.2023 से सप्ताह में 06 दिन (बुधवार को छोड़कर) दिल्ली कैंट से 18.40 बजे रवाना होकर 23.55 बजे अजमेर पहुंचेगी। राजस्थान के प्रसिद्ध तीर्थस्थल पुष्कर और अजमेर शरीफ आने वाले श्रृद्धालुओं को आसानी होगी। वंदे भारत की 1 ट्रिप की यात्रा से 2500 घंटे समय की बचत हो रही है।