राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग के दौरान भारी बारिश, कमला के लिए भारत में पूजा
मस्क बोले- ट्रम्प हारे तो ये आखिरी चुनाव होगा
वॉशिंगटन। अमेरिका में 47वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार को भारतीय समय के मुताबिक शाम 4 बजे वोटिंग शुरू हो गई। 6 नवंबर यानी बुधवार को सुबह 9 बजे तक लगभग सभी 50 राज्यों में वोटिंग पूरी हो जाएगी। राज्यों में मतदान खत्म होते ही गिनती शुरू हो होगी। राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी से डोनाल्ड ट्रम्प और डेमोक्रेटिक पार्टी से भारतवंशी कमला हैरिस मैदान में हैं। कमला हैरिस फिलहाल अमेरिका की उप-राष्ट्रपति हैं, वहीं ट्रम्प 2017 से 2021 तक राष्ट्रपति रह चुके हैं।
अमेरिका के 50 राज्यों और राजधानी वॉशिंगटन डीसी में कुल 538 इलेक्टोरेल वोट्स यानी सीटें हैं। चुनाव जीतने के लिए ट्रम्प या कमला को 270 सीटें जीतना जरूरी है। न्यू हैम्पशायर के डिक्सविल नॉच में चुनाव शुरू होने के 12 मिनट बाद ही नतीजे सामने आ गए। यहां सिर्फ 6 वोट थे। इनमें 4 रिपब्लिकन पार्टी के रजिस्टर्ड वोटर हैं। इसके बावजूद रिपब्लिकन पार्टी को 3 और डेमोक्रेटिक पार्टी को 3 वोट मिले। रिपब्लिकन का एक वोटर पलट गया। बताया जा रहा है कि वोटिंग के दौरान 3 बड़े स्विंग स्टेट्स- पेन्सिल्वेनिया, विस्कॉन्सिन और मिशिगन में बारिश हो रही है। इलेक्शन पर बयान ट्रम्प समर्थक इलॉन मस्क ने कहा कि अगर चुनाव में ट्रम्प हारते हैं तो ये अमेरिका का आखिरी चुनाव होगा। मस्क ने कहा कि अगर हम ट्रम्प को नहीं चुनेंगे तो देश में लोकतांत्रिक सिस्टम खत्म हो जाएगा और सिर्फ एक ही डेमोक्रेटिक पार्टी बचेगी।