बारिश के साइड इफेक्ट्स : दर्जनों गांवों में अतिवृष्टि, शहर में जर्जर मकान गिरा
बीकानेर। जिले में बारिश ने अतिवृष्टि का रूप ले लिया है। कोलायत क्षेत्र के अनेक गांव जलमग्न हो गए हैं। भादला, पाँचू, सोभाना, बन्धाला, सुरपुरा सहित एक दर्जन से ज्यादा गांवों में अतिवृष्टि से हालात खराब हो गए हैं। इसी तरह रोड़ा गांव में 200 से ज्यादा घर, मन्दिर, पंचायत भवन, राशन डिपो, सरकारी अस्पताल, आयुर्वेदिक अस्पताल,धर्मशाला सहित अनेक भवन पानी से घिरे गए। विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने ट्रेक्टर पर बैठकर प्रभावित क्षेत्रों का जायज़ा लिया तथा जिला कलक्टर को अतिवृष्टि के हालातों से अवगत करवाया।
इससे पूर्व कोलायत में भी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने ट्रैक्टर पर सवार होकर क्षेत्रों का निरीक्षण किया। गांवों के साथ शहरों में हालात खराब हे। शनिवार को दम्माणी चौक क्षेत्र की पुगलियों की गली में एक जर्जर मकान का बड़ा हिस्सा धराशाही हो गया। गनीमत रही कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची नगर निगम की टीम ने मकान के बाकी हिस्से को उतारने की कार्रवाई शुरू की है। जानकारी के अनुसार नगर निगम की ओर से 21 जुलाई को मकान मालिक सुशील दम्माणी को एक नोटिस दिया था।
इसके जरिए चेताया था कि उक्त मकान जर्जर है, जो किसी भी समय गिर सकता है और इससे पड़ौसियों और आमजन को जान.माल को खतरा पैदा हो सकता है। लेकिन मकान मालिक ने इस नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया और आज दोपहर को इस मकान का बड़ा हिस्सा भरभरा कर गिर गया। सूचना मिलने पर मौके पहुची नगर निगम की टीम ने शेष हिस्से को भी उतार दिया। नगर निगम के दस्त में निरीक्षक मुकेश पंवार, किशन व्यास, होमगार्ड प्रभारी ऋषिराज, कनिष्ठ अभियंता श्याम सुन्दर आदि शामिल रहे।