इंतजार खत्म… बीकानेर में बरसे मेघ… देखें वीडियो
बीकानेर। पिछले दो दिनों से मानसून ने अपना प्रभाव लगभग आधे राजस्थान से अधिक भागों में दिखा, लेकिन बीकानेर ही बारिश से अछूता रहा था। शनिवार को मानसून ने वह कमी पूरी करते हुए दोपहर करीब 12 बजे बरसना शुरू कर दिया है। गंगाशहर, भीनासर, सुजानदेसर, गोपेश्वर बस्ती, नया कुआ, रामपुरिया, नत्थूसरगेट सहित बीकानेर के अनेक क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई।