प्रदेश के 11 शहरों में हुई बारिश.. देखें लिस्ट
उलटफेर भरे इस मौसम में मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, बांसवाड़ा, धौलपुर व जैसलमेर सहित कई स्थानों पर बारिश की सूचना बताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आगामी दो दिनों तक तेज हवा के साथ बरसात का सिलसिला जारी रहेगा।
एक दूसरा पश्चिमी विक्षोभ भी इसी सप्ताह सक्रिय होगा, जिसका असर 7 मई तक प्रदेश के कई हिस्सों में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने 8 मई से राज्य में आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी होने और अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है।