बारिश का अलर्ट : सर्द हवा से बढ़ी ठंड, देखें 26 शहरों का तापमान
जयपुर। राजस्थान में मौसम बदलने का सिलसिला लगातार जारी है। आज सुबह से सर्द हवा चलने से ठंड बढ़ गई। 8 जिलों में हल्की बारिश होने की भी संभावना है। वहीं, पिछले 24 घंटे से चल रही सर्द हवा के बाद दिन के तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। वहीं, अगले 24 घंटे में प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान की तरफ से आ रहा है। इस सिस्टम के असर से आज जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, जोधपुर के एरिया में भी हल्के बादल छा सकते हैं। इस सिस्टम से हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, सीकर और नागौर में तेज बारिश का अलर्ट है। इसके बाद 7 से 9 मार्च तक राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि 10 से 11 मार्च को एक और नया सिस्टम आने की संभावना है। इसकी तीव्रता के बारे में अभी कुछ नहीं कह सकते हैं। इस सिस्टम से राजस्थान के उत्तर-पश्चिम जिलों में बादल छा सकते हैं।