बीकानेर में बदलेगा रेलवे स्टेशन का स्वरूप
बीकानेर। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत बीकानेर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास परियोजना के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों पर रेल अधिकारियों ने गुरुवार को सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के साथ विस्तृत चर्चा की। मंडल रेल प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव ने बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों के प्लान पर विस्तृत प्रस्तुति दी।
बैठक में मंडल रेल प्रबंधक के साथ पवन गुरावा, परियोजना प्रबंधक/ गति शक्ति इकाई, अनिल रैना/ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, अमित जैन वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) तथा कई जनप्रतिनिधि भी सम्मिलित हुए। बैठक में स्टेशनों पर होने वाले विकास कार्यों, रेल उपयोगकर्ताओं को उनसे होने वाली सुविधा, उच्च गुणवत्ता, योजना के बजट तथा कार्यों के पूर्ण होने की अवधि पर चर्चा की गई। अर्जुनराम मेघवाल ने कार्यों को जल्द पूर्ण करने के लिए रेलवे के सभी विभागों के बीच समन्वय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।