रेलवे ने निकाली नई योजना, अब कर सकते है टिकट ट्रांसफर
रेलवे ने लोगों की सुविधा के लिए एक नई योजना ‘किसी का टिकट, किसी का सफर शुरू की है। इसके तहत यात्री अपने टिकट को अपने परिजन को स्थानान्तरित कर सकेंगे। इससे वह यात्रा के लिए नए टिकट लेने व आरक्षण में टिकट कन्फर्म करवाने के झंझट से बच जाएंगे। रेलवे इस टिकट ट्रांसफर स्कीम से लोगों को जोडऩे के लिए प्रचार-प्रसार कर रहा है। रेलवे ने योजना का ट्वीट भी किया है। रेलवे ने लोगों को जागरूक करने के लिए टैगलाइन का पोस्टर भी ट्वीट किया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा योजना का लाभ उठा सकें।
योजना में ब्लड रिलेशन के अलावा सरकारी कार्यालय के अधिकारी आपातकाल में अपने अधीनस्थ कर्मचारी को भी टिकट ट्रांसफर कर सकेंगे। इसके लिए विभागाध्यक्ष को लेटर पेड पर इसकी अधिकृत सूचना देनी होगी। रेलवे में पीक सीजन होने पर रिजर्वेशन के लिए आपाधापी मच जाती है। ऐसे में यदि यात्रा करने वाले यात्री के स्थान पर परिजन को यात्रा करनी हो तो अधिकांश लोग अपने टिकट को कैंसिल कर नया टिकट लेने की जुगत लगाने में लग जाते हैं। अब योजना से लोगों को काफी फायदा होगा।