10 से अधिक स्थानों पर दी दबिश, युवाओं को नशे से नुकसान की दी जानकारी
बीकानेर। आईजी ओमप्रकाश तथा एसपी तेजस्वनी गौतम द्वारा 100 दिवसीय कार्ययोजना अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार रखने व खरीद-फरोख्त करने वाले व वांछित अपराधियों के धरपकड़ अभियान के तहत कार्यवाही के निर्देश प्रदान किये गये। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर दीपक शर्मा व हिमाशु शर्मा के नेतृत्व में मुक्ताप्रसाद थाना टीम, क्यूआरटी एवं डॉग स्कॉड के साथ 10 से अधिक अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब एवं वांछित अपराधियों के सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी गई।
युवाओं एवं पूर्व में नशे के आदि व्यक्तियों से व्यक्तिगत सम्पर्क कर विचार विमर्श किये गये एवं नशे से होने वाले नुकसान के संबंध में जानकारी दी। अवैध मादक प्रदार्थों, अवैध शराब एवं आपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित एवं सम्भावितों की सूचना देने के लिये आम लोगों को प्रेरित किया गया। सीओ हिमांशु शर्मा ने बताया कि सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रख, उचित ईनाम दिलवाया जायेगा।
थानाधिकारी सुरेश कस्वां ने विगत सात दिनों से लगातार कार्यवाही करते हुए अलग-2 बीटो में 10 से अधिक सादा वस्त्रों में पुलिस कर्मी नियुक्त किये जो लगातार अवैध मादक प्रदार्थ, अवैध हथियार एवं अवैध शराब बेचने वालों एवं चोरी/नकबजनी में सम्मिलित आसामाजिक तत्वों के संबंध में गोपनीय जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। थानाधिकारी सुरेश कस्वा ने बताया कि गत एक वर्ष से से एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में वांछित 25 हजार का ईनामी अपराधि शुभकरण नायक निवासी रामपुरा बस्ती बीकानेर को दस्तयाब किया। 940 ग्राम अवैध मादक प्रदार्थ डोडा पोस्त के साथ 01 व्यक्ति गिरफतार किया। मुल्जिम हरिकिशन बिश्नोई निवासी जेडी मगरा हाल रजवाडा होटल के पीछे बीकानेर को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। 127ग्राम अवैध मादक प्रदार्थ एमडी के साथ 01 व्यक्ति गिरफतार किया जाकर मु.नं. 28/12.01. 2024 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया जाकर मुल्जिम सहीराम जाट निवासी रणजीतपुरा हाल बंगलानगर बीकानेर को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। 15.700 किलोग्राम अवैध मादक प्रदार्थ डोडा पोस्त के साथ 1 व्यक्ति गिरफ्तार किया जाकर मु.नं. 31/13.01.2024 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया जाकर मुल्जिम राजेन्द्र उर्फ राजू बिश्नोई निवासी श्रीबालाजी हाल कानासर रोड बीकानेर को न्यायिक अभिरक्षा में निजवाया गया।
दो अवेध देशी पिस्टल मय 3 जिन्दा कारतूस सहित एक मुल्जिम गिरफ्तार किया जाकर मु.नं. 35 दिनांक 17.01.2024 आर्मस एक्ट में दर्ज किया जाकर मुल्जिम लालसिंह पुत्र मांगसिंह निवासी खींदासर बीकानेर को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। एक अवेध देशी पिस्टल सहित एक व्यक्ति को गिरफतार किया जाकर मु.नं. 36 दिनांक 17.01. 2024 आर्मस एक्ट में दर्ज किया जाकर मुल्जिम विष्णु बांगुड़ा बिश्नोई निवासी जम्भेश्वर नगर बीकानेर को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। 07. चोरी एवं नकबजनी की घटनाओ में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ कर दर्जन भर चौरियो को ट्रेस आउट किया गया। गौरतलब है कि एसपी तेजस्विनी गौतम व आईजी ओमप्रकाश पासवान के नेतृत्व में निरन्तर आपराधिक घटनाओं पर शिकंजा कसा जा रहा है। सीओ हिमांशु शर्मा व थानाधिकारी सुरेश कस्वां ने निरन्तर कार्यवाही की जा रही है।