राहुल गांधी के बयान पर मचा सियासी बवाल… पढ़ें पूरी खबर
अमरीका में राहुल गांधी के बयान ने भारत में सियासी बवाल मचा दिया है। भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर वार-पलटवार कर रहीं हैं। मुस्लिम लीग को धर्मनिरपेक्ष पार्टी बताने पर भाजपा ने राहुल गांधी की जमकर निंदा की है। जिन्ना की मुस्लिम लीग, जो पार्टी धार्मिक आधार पर भारत के विभाजन के लिए जिम्मेदार है, राहुल गांधी उसे एक ‘धर्मनिरपेक्षÓ पार्टी बता रहे हैं। भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कहा कि राहुल भले ही कम पढ़े-लिखे हों, लेकिन यहां वे कपटी और कुटिल हैं। वायनाड में स्वीकार्यता बनाए रखने के लिए राहुल गांधी की मजबूरी है कि मुस्लिम लीग को धर्मनिरपेक्ष पार्टी कहना। अमित मालवीय के इस बयान पर कांग्रेस नेता कहां पीछे रहने वाले थे। तुरंत कांग्रेस नेताओं ने भी भाजपा नेता को सलाह दे डाली।
भाजपा के वार- राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा, जिन्ना की मुस्लिम लीग, जो पार्टी धार्मिक आधार पर भारत के बंटवारे के लिए जिम्मेदार थी, वह राहुल के अनुसार सेक्युलर पार्टी है। वायनाड में स्वीकार्यता बनाए रखने के लिए यह उनकी मजबूरी है। भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें पहले इतिहास को पढऩा चाहिए और फिर बोलना चाहिए। सुधांशु ने कहा कि कांग्रेस पहले मुस्लिम लीग को भाजपा से जोड़ती थी और राहुल अब कुछ और ही राग अलाप रहे हैं।
अमेरिका में राहुल गांधी के बयान पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहाकि यह बहुत ही दुखद है। विदेशी धरती पर इस प्रकार की बयानबाज़ी करना देश बिल्कुल स्वीकार नहीं करेगा।
राहुल गांधी के मुस्लिम लीग को लेकर दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, मुस्लिम लीग को धर्मनिरपेक्ष कहना यह ज्यादा खतरनाक है…राहुल गांधी यह कहकर बंटवारे का बीजारोपण कर रहे हैं। कांग्रेस व राहुल गांधी के रूह में जिन्ना रहता है।
कांग्रेस का पलटवार-कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने अमित मालवीय पर पलटवार किया। सुप्रिया श्रीनेत ने सलाह दी कि राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा पर नजर रखने वाले कुछ और नींद की कमी वाले दिनों के लिए कमर कस लें। छत्तीसगढ़ ष्टरू भूपेश बघेल ने कहा कि क्चछ्वक्क खुद ही मानती है कि राहुल गांधी सबसे बड़े नेता हैं।…वे (मोहन भागवत) कहते हैं कि विदेश में जाकर जो देश का अपमान करते हैं वे देश विरोधी हैं। जब क्करू विदेश जाकर कहते हैं कि भारत में पैदा होना दुर्भाग्य की बात है तब क्या मोहन भागवत कुंभकर्णी नींद में सोए थे? इसके बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भाजपा को घेरा। पवन खेड़ा ने नागपुर नगर निगम चुनाव में इंडियन यूनियन ऑफ मुस्लिम लीग के दो सदस्यों को भाजपा द्वारा शामिल करने की साल 2012 की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए मालवीय पर निशाना साधा। पवन खेडा ने मालवीय से पूछा कि क्या अनपढ़ हो भाई? केरल की मुस्लिम लीग और जिन्ना की मुस्लिम लीग में फर्क नहीं पता? जिन्ना वाली मुस्लिम लीग वो जिसके साथ तुम्हारे पूर्वजों ने गठबंधन किया था। दूसरी वाली मुस्लिम लीग वो है, जिसके साथ भाजपा ने गठबंधन किया था।