11 को आएंगे राहुल गांधी, सियाग ने कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारियां
बीकानेर। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अनूपगढ़ में जिला 11 अप्रैल 2024 को दोपहर 12:00 बजे एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जा रहा है, जिसको कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी संबोधित करेंगे। जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रहलाद सिंह ने बताया कि उक्त जनसभा की व्यवस्थाओं में समन्वय एवं सहयोग हेतु जिला कांग्रेस कमेटी (देहात) बीकानेर द्वारा बिश्नोई धर्मशाला में प्रात: 11:00 बजे जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग की अध्यक्षता में कार्यकारिणी की मीटिंग आयोजित की गई।
इस रैली को सफल बनाने के लिए विधानसभा वार प्रभारी नियुक्त किए गए। जिलाध्यक्ष सियाग ने बताया कि अनूपगढ़ में मुखराम धतरवाल, खाजूवाला बरकत अली सत्तासर, कोलायत श्यामसिंह भाटी, लूनकरनसर पृथ्वीराज कूकणा, श्रीडूंगरगढ़ प्रेम भादू, नोखा जगदीश बिश्नोई को नियुक्त किया गया है। आज की मीटिंग में मनीष गोदारा, राजेंद्र मूंड, केशराराम गोदारा, नारायण कसवां, मुखराम धतरवाल, पूनम चन्द भांभू, विमल भाटी, प्रेम सहारण, श्याम तंवर, राजपाल कुलहरी, गुमानाराम जाखड़, श्रवण मदेरणा, श्रीकृष्ण गोदारा, महिपाल सारस्वत, बजरंग जाम, रामदेव मूंड, गंगाराम सारण, मेवाराम मेघवाल, लालचंद ज्याणी मोहनलाल विश्वकर्मा, हेतराम जाखड़, भोजूसिंह सांखला, राधेश्याम बेनीवाल, आजम अली, तारिक सुलेमानी, प्रेम भाट व हेतराम गोदारा आदि मौजूद रहे।