राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने पर देहात कांग्रेस ने मनाया जश्न
बीकानेर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने पर मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी (देहात) द्वारा पर जश्न मनाया गया। जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रहलाद सिंह के नेतृत्व में महात्मा गांधी प्रतिमा पार्क के सामने आतिशबाज़ी की गई गुलाल उड़ाया गया तथा मिठाई खिलाई गई।
एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव श्रीकृष्ण गोदारा ने यह संविधान की सबसे बड़ी जीत है। इस अवसर पर जिला महासचिव सत्तू खां, पूर्व सरपंच राजपाल कुल्हरी, आनंद सिंह सोढ़ा, महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव शशिकला राठौड़, पार्षद सुरेन्द्र सिंह, प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस सांवरलाल भादू, छात्र नेता सुरेंद्र जाखड़, गिरधारी कूकना, जगदीश सारण, लेखराम, सुभाष गायना, रामप्रताप सारण, मेवाराम आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।