बीकानेर में राहुल गांधी ने मोदी सरकार के लिए कही ये बात…

बीकानेर। लोकसभा चुनाव 2024 के तहत पहले चरण में श्रीगंगानगर लोकसभा सीट के लिए वोटिंग होगी। कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी ने आज गुरुवार को अनूपगढ़ में रैली की। राजस्थान में राहुल गांधी की इस लोकसभा चुनाव में पहली रैली है। अनूपगढ़ के बाद राहुल गांधी जोधपुर लोकसभा सीट पर फलौदी में दूसरी सभा करेंगे। अनूपगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, देश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है। दूसरे नंबर पर महंगाई। आप हिंदुस्तान की जनता से पूछे तो वो आपको बताएंगे, पहले नंबर पर बेरोजगारी, दूसरे नंबर पर महंगाई मुद्दा है। लेकिन अगर आप हिंदुस्तान की मीडिया से पूछेंगे तो आपको लगेगा कि सबसे जरूरी मुद्दा अंबानी जी की शादी है।
24 घंटे आपको मीडिया में पीएम मोदी का चेहरा दिखेगा। ये जो मीडिया है इसका काम जनता की आवाज उठाने का है लेकिन ये कभी जनता के मुद्दों के बारे में नहीं बोलते। इनकी गलती नहीं है। ये बोलना भी चाहें तो इनके मालिक इन्हें बोलने नहीं देंगे। अनूपगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, किसान सड़क पर उतर गए और मीडिया में क्या आता है? आतंकवादी हैं। बेरोजगारी की बात कभी नहीं आएगी, महंगाई की बात कभी नहीं आएगी। इनका (भाजपा) काम आपका ध्यान भटकाने का है। ये सिर्फ चाहते हैं कि पिछड़े वर्ग, किसान और गरीबों के मुद्दे राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मीडिया पर न आए।
राहुल गांधी ने कहा हिंदुस्तान के सबसे अमीर 22 लोगों के पास उतना ही पैसा है, जितना 70 करोड़ लोगों के पास है। एक तरफ 70 करोड़ लोग, दूसरी तरफ 22 लोग। 70 करोड़ में से किसान कह रहे हैं कि हमें न्यूनतम समर्थन मूल्य दे दो, युवा कह रहा है कि रोजगार दे दो, महिला कह रही है कि महंगाई से बचाओ। लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। नरेंद्र मोदी सीधा कहते हैं कि मैं किसानों को एमएसपी नहीं दूंगा, फिर कहते हैं कि वो तो आतंकवादी हैं।
