राहत शिविर में अजीब डिमांड, घरवाली उपलब्ध करवाने के लिए दिया ज्ञापन
दौसा के सिकंदरा क्षेत्र के गांगदवाड़ी गांव में शनिवार को आयोजित हुए महंगाई राहत कैंप में एक अनूठा मामला सामने आया है। गांव के 40 वर्षीय कल्लू महावर ने प्रशासनिक अधिकारियों से विवाह नहीं होने पर पत्नी दिलवाने की मांग की है। शिविर प्रभारी एवं अधिकारियों ने प्रार्थना पत्र को स्वीकार कर हल्का पटवारी व ग्राम विकास अधिकारी, सरपंच की टीम का गठन कर जांच के आदेश दे दिए तथा टीम को शीघ्र प्रार्थना पत्र के निस्तारण के निर्देश दिए हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए प्रार्थना पत्र में कल्लू महावर ने बताया कि वह घर पर अकेला रहता है। घर की परिस्थितियां प्रतिकूल है तथा वह घरेलू कार्य करने में असमर्थ है। इसलिए घरेलू कार्य करने के लिए पत्नी दिलवाई जाए।
इस प्रार्थना पत्र को बहरावंडा नायब तहसीलदार हरिकिशन सैनी ने स्वीकार कर संबंधित गिरदावर व हल्का पटवारी को प्रार्थना पत्र को अति आवश्यक मानते हुए टीम का गठन कर जल्द प्रार्थना पत्र का निस्तारण करने के लिए निर्देश भी दिए हैं।