राहुल के तेवर तीखे, कहा-नहीं मांगूंगा माफी
नई दिल्ली। मोदी सरनेम केस में दो साल की सजा और सांसदी खोने के बाद भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के तेवर ढीले पड़ते नजर नहीं आ रहे हैं। सूरत कोर्ट के फैसले पर गुजरात हाई कोर्ट से झटका लगने के बाद राहुल गांधी ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। जहां जल्द ही इस मामले में सुनवाई होनी है। सर्वोच्च अदालत के फैसले से पूर्व बुधवार को इस मामले में एक नई जानकारी सामने आई। राहुल गांधी ने इस मामले में माफी मांगने से इंकार कर दिया है। मोदी सरनेम केस में माफी की बात पर राहुल गांधी का साफ कहना है कि माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता। पहली नजर में इस केस में मानहानि का मामला बनता ही नहीं है। दरअसल राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर इस बात की जानकारी दी।
राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे में लिखा है कि यह माफी मांगने का कृत्य नहीं है। मालूम हो कि राहुल गांधी के खिलाफ गुजरात के भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने मानहानि का मुकदमा दायर किया था। यह केस 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी के कर्नाटक में दिए एक भाषण के बाद किया गया था, जिसमें राहुल गांधी ने कहा था कि सभी चोरों का सरनेम मोदी होता है।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि यह जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत आपराधिक प्रक्रिया के साथ न्यायिक प्रक्रिया का घोर दुरुपयोग जैसा होगा। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट को इसे स्वीकार नहीं करना चाहिए। बता दें कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट 4 अगस्त को सुनवाई करेगा। उस दिन तय होगा कि राहुल गांधी की सजा बरकरार रहती है या उन्हें राहत मिलती है। यदि राहुल की सजा बरकरार रही तो 2024 के चुनाव में भी वह लड़ नहीं सकेंगे।