आरएएफ ने किया फ्लेग मार्च, पुलिस थानों में करवाया परिचय अभ्यास
बीकानेर। केन्द्रीय गृहमंत्रालय के आदेशानुसार रेपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की ए/83 बटालियन की एक प्लाटून प्रवीण सिंह कमान्डेंट, 83 बटा. द्रुत कार्य बल के मार्गदर्शन से विनोद मीणा (सहा.कमा.) के नेतृत्व में अधिनस्थ अधिकारियों एवं जवानों को बीकानेर के सभी पुलिस थानों में जाकर परिचय अभ्यास कराया जा रहा है ताकि भविष्य में जरूरत पडऩे पर तुरन्त कार्यवाही की जा सके। इस दौरान एएसपी दीपक शर्मा, सीओ सिटी हिमांशु शर्मा, सीओ सदर शालिनी बजाज, गंगाशहर सीओ मुकेश सोनी एवं कोटगेट, सदर, कोतवाली, जेएनवीसी, नयाशहर व मुक्ताप्रसाद थाने से एसएचओ ने फ्लेग मार्च व परिचय अभयास किया।
सहायक कमांडेंट विनोद कुमार मीणा ने बताया कि परिचय अभ्यास के दौरान इलाके की जनसंख्या, साक्षर/ निरक्षर सामुदायिक दृष्टि से संवेदनशील जगहों तथा विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा तथा बलवाइयों की सूची तैयार की जायेगी ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कोई प्राकृतिक आपदा या साम्प्रदायिक तनाव एव दंगे की स्थिति निर्मित होने पर अधिक कारगर ढंग से नियंत्रण किया जा सके। दल के सदस्यों द्वारा राजनैतिक दलों, समाजसेवी संगठनों की भी जानकारी प्राप्त की जाएगी। ए/83 बटा. द्रुत कार्य बल द्वारा भी क्षेत्रों का चित्र भी बनाया जाएगा।