माँ करणी मंदिर में होगी राधा-कृष्ण बनो प्रतियोगिता
बीकानेर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 6 सितम्बर को जूनागढ़ के समक्ष स्थित श्रीकरणी माता मंदिर में शाम 7 बजे राधा-कृष्ण बनो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। शिवम् डवलपर्स द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में 12 वर्ष तक के बालक-बालिकाएं ही शामिल हो सकते हैं।
शिवम् डवलपर्स के डायरेक्टर मानसिंह नरुका ने बताया कि बच्चों में संस्कारों का संचार हो तथा आध्यात्मिक संस्कृति का ज्ञान हो इसी उद्देश्य के अनुरूप यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में जो भी प्रतिभागी श्रीकृष्ण व राधा स्वरूप तैयार रहेगा उनमें श्रेष्ठ विजेताओं को विशेष पुरस्कार तथा अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन हाथोहाथ करवाया जा सकता है। प्रतियोगिता से संबंधित विशेष जानकारी के लिए 8239751855, 9636811881 पर सम्पर्क किया जा सकता है।