नगर निगम की ताबड़तोड़ कार्यवाही, टैक्स राशि बकाया होने पर कॉम्पलेक्स किए सीज….देखें वीडियो
बीकानेर। शुक्रवार को सुबह सुबह निगम प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए दुकानों व भवनों को सीज किया। अवैध निर्माण और नगरीय विकास कर हेतु सात भवनों व तीन व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स को सीज किया गया। नगर निगम आयुक्त केसरलाल मीणा के निर्देशन तथा नगर निगम सचिव हंसा मीणा के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में चार भवनों के निर्माण को लेकर निगम से कोई स्वीकृति नहीं होने के कारण उन्हें सीज किया गया है। तोलियासर भैरव मंदिर के समीप स्थित बिन्नाणी बिल्डिंग परिसर में 23 लाख 6 हजार 91 रुपए की राशि बकाया होने के कारण सागर प्लाजा शॉपिंग सेन्टर प्रा.लिमिटेड को सीज किया गया। केईएम रोड स्थित सरावगी मैंशन में भी 7,71,111 रुपए बकाया, रेलवे स्टेशन के सामने स्थित पार्वती कॉम्पलेक्स के 7,53,884 रुपए की रकम बकाया होने के कारण सीज किए गए। इसके साथ बिना स्वीकृति भवनों का निर्माण करने वालों पर भी शिकंजा कसा गया। अणचाबाई अस्पताल के पास राजीव गांधी मार्ग की ओर जाने वाले मार्ग पर निर्माणधीन बिल्डिंग, पुरानी जेल रोड स्थित आर्य समाज ट्रस्ट की निर्माणाधीन बिल्डिंग को सीज किया गया है। गंगाशहर में दो भवनों को फतेहचंद, बाबा रामदेव मंदिर रोड पर निर्माणाधीन भवन और गंगाशहर के पवन कुमार करनाणी मोहल्ले में निर्माणाधीन बिल्डिंग को भी सीज किया गया है। कार्यवाही के दौरान नगर निगम की टीम में लिपिक गणेशाराम भाकर, होमगार्ड प्रभारी ऋषिराज आदि स्टाफ शामिल रहा।