म्हारै सिर पर रख दो हाथ…बाबा भैरुनाथ….

बीकानेर। नत्थूसर गेट के बाहर गोकूल सर्किल के पास स्थानीय सूरदासाणी बगेची में चल रहे त्रिदिवसीय भैरवाष्टमी के तीसरेे दिन पं प्रहलाद व्यास के आचार्यत्व में गणेश पूजन से किया गया। आयोजक राजकुमार पुरोहित ने बताया कि भैरवाष्टमी के दिन भैंरू जी के जन्मोत्सव पर सुबह भैरूजी का बाल भक्त जीवेश, मृदूल, शिवा, पार्थ द्वारा 51 किलो पंचामृत व औषधीय जल से रूद्राअभिषेक व तेलाभिषेक हुआ। तीसरे दिवस के कार्यक्रम प्रभारी करनीदान व्यास ने बताया कि सियाणा कोडाणा भैंरूनाथ की चौकी व दरबार को रंग बिरंगी रोशनी, रंगीन गुब्बारों व पुष्प मालाओं से सजाया। अमित पुरोहित द्वारा भैंरूजी की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार किया गया तथा चांदी के मुकुट व छत्र द्वारा सुशोभित किया गया।

सहसंयोजक शंकर ने बताया कि इसी कार्यक्रम में सियाणा मंदिर में संजीव व्यास व टीम द्वारा सियाणा प्रतिमा के सोने के वर्क से श्रृंगार किया गया। शाम को भैंरूनाथ के छप्पन भोग लगाया गया। मीडिया प्रभारी अजय पुरोहित ने बताया कि भैरवाष्टमी के दिन राजकुमार पुरोहित परिवार द्वारा मंदिर प्रांगण में 121 बटुकों का पूजन कर उन्हें फल एवं दक्षिणा दी गई। छप्पन भोग पश्चात् भैंरूजी की आरती की गई जिसमें अनेक श्रृद्वालुओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में प्रवीण, बसंत, अभिषेक, अंजलि, मीनाक्षी, आशा, नारायण, प्रीति, उमा, जीविका, विनय व सुधा आदि की सक्रियता रही।
