पुनरासर मेले में सेवा और भक्ति का उमड़ा सैलाब
बीकानेर। पूनरासर धाम में भादवा मेला शुक्रवार को दूसरे दिन भी परवान पर रहा। सुबह आठ बजे से मंदिर परकोटे के भीतर हनुमान चौकी पर गणेश वंदना व हनुमानजी चालीसा के पाठ के साथ संगीतमय श्रीरामचरित मानस के सस्वर अखंड पाठ शुरू हुए। विश्वकर्मा सूत्रधार धर्मशाला में भी श्रीरामायणजी के पाठ शुरू हुए। पदयात्रियों सेवा में अनेक सेवादार जुटे रहे। पूनरासर धाम में शनिवार प्रात: साढ़े पांच बजे बाबा की ज्योत होगी।
पुजारी ट्रस्ट के सम्पतमल बोथरा ने बताया कि परम्परा के अनुरूप तेलीबाडा बागड़ी परिवार बीकानेर की ओर से बाबा का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। पुजारी परिवार की ओर से बाबा की ज्योत प्रज्वलित कर महाआरती के साथ बाबा की पूजा अर्चना की जाएगी। खेजड़ी बालाजी मंदिर मे भी रामेश्वरलाल नाई परिवार की ओर से पूजा अर्चना व जात झडूलो की रस्म अदा की जाएगी।बीकानेर। पूनरासर धाम में भादवा मेला शुक्रवार को दूसरे दिन भी परवान पर रहा।
सुबह आठ बजे से मंदिर परकोटे के भीतर हनुमान चौकी पर गणेश वंदना व हनुमानजी चालीसा के पाठ के साथ संगीतमय श्रीरामचरित मानस के सस्वर अखंड पाठ शुरू हुए। विश्वकर्मा सूत्रधार धर्मशाला में भी श्रीरामायणजी के पाठ शुरू हुए। पदयात्रियों सेवा में अनेक सेवादार जुटे रहे। पूनरासर धाम में शनिवार प्रात: साढ़े पांच बजे बाबा की ज्योत होगी।
पुजारी ट्रस्ट के सम्पतमल बोथरा ने बताया कि परम्परा के अनुरूप तेलीबाडा बागड़ी परिवार बीकानेर की ओर से बाबा का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। पुजारी परिवार की ओर से बाबा की ज्योत प्रज्वलित कर महाआरती के साथ बाबा की पूजा अर्चना की जाएगी। खेजड़ी बालाजी मंदिर मे भी रामेश्वरलाल नाई परिवार की ओर से पूजा अर्चना व जात झडूलो की रस्म अदा की जाएगी।