पुलिस का सटोरियों पर शिकंजा, करोड़ों रुपए किए फ्रीज, मोबाइल-लेपटॉप बरामद
बीकानेर। क्रिकेट सट्टा अब लोगों में नशे की तरह हावी हो गया है। खासतौर पर जबसे एप्लीकेशन्स का दौर आया है क्रिकेट सट्टा हर घर पहुंच गया है। कम समय में अधिक अमीर बनने का सपना पूरा करने के चक्कर में युवाओं में सट्टा अब लत बन गया है। हालांकि समय-समय पर पुलिस अभियान चलाकर सटोरियों पर नकेल कसने का काम करती है। इसी क्रम में बीकानेर व प्रतापगढ़ पुलिस ने दो कार्यवाहिया की है।
प्रतापगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 2 करोड़ 72 लाख रुपए की राशि फ्रीज की है। प्रतापगढ़ एसपी अमित बुडानिया की अगुवाई में इस कार्यवाही में दुबई में रहने वाला मास्टर माइंड मृगांक नामजद हुआ इसके साथ ही चार अन्य गिरफ़्तार किए गए हैं। सीओ मनीष के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन कर इस बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया। अनुमानत: प्रदेश में पहली बार सट्टे के मामले में इतनी बड़ी कार्यवाही करना उन सटोरियों के लिए नजीर होगी जो पुलिस को हल्के में लेते हैं। इसी तरह बीकानेर के सेरुणा में भी क्रिकेट सट्टे पर कार्यवाही की गई है। थानाधिकारी रामचन्द्र ढाका ने बताया कि सूडसर गांव में आईपीएल मैच पर सट्टा हो रहा था। इस दौरान चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा 8 मोबाइल, 2 लैपटॉप, लाखों का हिसाब-किताब बरामद हुआ है।