स्विमिंग पूल में डूबने से एक की मौत
बीकानेर। अमेरिका की कंपनी में काम करने वाले आईआईटीयन की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। युवक के पिता ने कोच पर लापरवाही का मामला दर्ज कराया है। घटना बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज की आज सुबह की है। पुलिस ने बताया कि डूबने से जयनारायण व्यास कॉलोनी निवासी कार्तिक मोदी (23) की मौत हुई है। युवक के पिता टीचर गोपाल लाल मोदी ने बताया- बेटा आईआईटी रुड़की से पास आउट था। वह पिछले दो महीने से स्विमिंग सीखने जा रहा था।आज सुबह वापस नहीं लौटा तो कॉल किया।
रिसीव नहीं करने पर स्विमिंग कोच विजय शर्मा को कॉल लगाया। उन्होंने कहा कि कार्तिक घर के लिए निकल गया है। कुछ देर बाद कोच का कॉल आया कि कार्तिक के पेट में पानी भर गया है। आप ट्रॉमा सेंटर पहुंच जाओ। वहां जाकर देखा तो बेटे की मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल में मौजूद लोगों से बात करने पर पता चला कि हादसे के समय कोच वहां नहीं था। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। घटना के बाद कोच फरार हो गया। युवक वर्तमान में वर्क फ्रॉम होम कर रहा था। वह एक साल से इस कंपनी में काम कर रहा था।
जांच अधिकारी एएसआई मांगीलाल गोदारा ने बताया- युवक का स्विमिंग बैच सुबह 7.30 से 8.30 के बीच का था। वह हर दिन की तरह सुबह अपने टाइम पर स्विमिंग करने गया था। लोग 8.30 बजे बाद युवक को बाहर निकालकर अस्पताल लेकर पहुंचे थे। पिछले कई सालों से स्विमिंग पूल को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज ने कोच विजय शर्मा को कॉन्ट्रैक्ट पर दिया हुआ है। मेडिकल कॉलेज का इस पूल पर नियंत्रण है, लेकिन संचालन विजय शर्मा करता है।