पं. धीरेंद्र शास्त्री बोले-बुरी दुर्दशा है हिंदुओं की, सनातन हिन्दू एकता पद यात्रा को बनाना होगा सफल
भीलवाड़ा। आध्यात्मिक गुरु पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- वर्तमान में बुरी दुर्दशा है हिंदुओं की। कुंभकर्ण के बाद कोई सोया है तो हिंदू सोया है। केवल हिंदू, हिंदू कहने से कोई हिंदू नहीं हो जाता है, तिलक लगाने से हिंदू राष्ट्र नहीं बचना है। राजस्थान वीरों की भूमि है। महाराणा प्रताप की भूमि है। अब राजस्थान के लोगों को सनातन हिंदू एकता पद यात्रा को सफल बनाना होगा। हमने प्रण कर लिया है कि अब हम गांव गांव जाएंगे, पदयात्रा करके हिंदुओं को जगाएंगे। जो छेड़ेगा, उसे छोड़ेंगे नहीं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बुधवार को हनुमंत कथा में देशभर से आए श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा- हमारे मंच पर नेता, अभिनेता सब आ जाते हैं, लेकिन पीछे बैठे लोग केवल ताली ही बजाते रह जाते हैं। कथा में मंच पर वे लोग आते हैं, जिन्हें कथा से कोई मतलब नहीं होता है।
लेकिन कथा से क्या मतलब निकलेगा, ये सोच ज़रूर होती है। इसी का अर्थ प्रसिद्धि पाना है, लेकिन लोग तुम्हें जाने या ना जानें, हनुमान जी ने तुम्हें जान लिया तो किसी प्रसिद्धि की जरूरत नहीं है, उनसे ही कल्याण हो जाएगा। तुम तो कथा में बैठे हो, लेकिन कथा का तुम्हारे भीतर बैठना जरूरी है। प्रसिद्धि मिलेगी सिद्धि से, सिद्धि मिलेगी हनुमान जी की कृपा से और हनुमान जी की कृपा कथा में मिलेंगी, इसलिए कथा में आना चाहिए। कथा स्थल पर पहुंचने से पूर्व पंडित धीरेंद्र शास्त्री चार्टर प्लेन से हमीरगढ़ एयर स्ट्रीप पहुंचे, जहां हनुमान टेकरी के महंत काठिया बाबा द्वारा अगवानी की गई। शास्त्री ने बाबा के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। हनुमान टेकरी मंदिर महंत बनवारी शरण ने बताया- हम रोजाना 10 हजार भक्तों के लिए भोजन और ठहरने की व्यवस्था कर रहे हैं। हनुमान टेकरी मंदिर में भोजन बनेगा। श्रद्धालु पंडाल में ही रात्रि विश्राम कर सकेंगे।