सोलर कंपनी का विरोध कर रहे कांग्रेस नेता को पुलिस ने हिरासत में लिया

बीकानेर। बीकानेर के जसरासर थाना क्षेत्र में एक सोलर कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेता को पुलिस जबरन उठाकर ले गई और शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। कांग्रेस नेता ब्लॉक अध्यक्ष श्रीराम भादू है। इसके बाद से कांग्रेस नेता विरोध कर रहे हैं। देहात कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने इसे तानाशाही बताया है। नोखा के जसरासर थाना क्षेत्र के बाधनू गांव में एक सोलर कंपनी को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा था। कंपनी सोलर प्लांट के लिए काम कर रही थी। जिसे लेकर स्थानीय लोगों में विरोध था। कांग्रेस नेता श्रीराम भादू अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे थे। इस दौरान जसरासर थाना प्रभारी संदीप पूनिया ने मौके पर पहुंचकर इन लोगों को हटने के लिए कहा। श्रीराम भादू व अन्य समर्थक मौके से नहीं हटे तो इन्हें जबरन हटाने का प्रयास किया गया। इस दौरान पुलिस और कांग्रेस नेताओं में धक्का मुक्की भी हुई। पूनिया ने जबरन भादू को पुलिस गाड़ी में डाला और थाने ले गए।
इस कंपनी को अपने काम के तहत 35 पोल लगाने थे, जिसमें सिर्फ एक पोल लगाने का काम शेष रहा था। ये काम सही हो रहा है या नहीं, इसकी जांच पुलिस कर रही है। इस बीच लोगों ने काम को गलत बताते हुए रोकने का प्रयास किया। कंपनी की तरफ से अब तक कोई अधिकृत टिप्पणी नहीं आई है। वहीं थानेदार संदीप पूनिया ने दैनिक भास्कर को बताया कि श्रीराम भादू को शांति भंग करने के मामले में फिलहाल हिरासत में लिया गया है। उधर, देहात कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने पुलिस की कार्रवाई को तानाशाही करार दिया है।
