प्रचार-प्रसार ने पकड़ी गति, रोजाना सैकड़ों घरों तक पहुंच रहा अभियान
बीकानेर। आगामी 19 नवम्बर से 27 नवम्बर तक बीकानेर में 108 कुंडीय महायज्ञ एवं श्रीराम कथा का आयोजन होने जा रहा है। जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज के श्रीमुख से श्रीराम कथा सुनने का सौभाग्य बीकानेरवासियों को मिलेगा। आयोजक रामझरोखा कैलाशधाम के पीठाधीश्वर श्रीसरजूदासजी महाराज ने बताया कि आश्रम द्वारा संचालित सियाराम गौशाला में इस वृहद आयोजन की तैयारियां जोरों पर है।
प्रचार-प्रसार अभियान से जुड़े राजकुमार किराड़ू ने बताया कि रोजाना सैकड़ों घरों तक टीम द्वारा आयोजन हेतु निमंत्रण दिया जा रहा है। विगत दो दिनों में मुक्ताप्रसाद कॉलोनी, मोहता चौक व मूंधड़ा चौक में जनसम्पर्क किया गया। प्रचार-प्रसार समिति संयोजक कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि मोहता चौक संस्कृति पाटे पर श्रीसरजूदासजी महाराज का अभिनन्दन किया गया।
इस दौरान बाबला महाराज, राजकुमार जोशी, मनोज ओझा, गेवरचंद भदानी आनंद भदानी, मुन्ना बिस्सा, मांगीलाल जोशी व शहंशाह जोशी, भूरसिंह इंदा, बंशीलाल बालाना, राजेन्द्र सिंह भदौरिया, प्रताप सिंह चंदेल, अंकित भारद्वाज, सूरजमालसिंह नीमराना, पंकज सिंह परमान, सूरजसिंह भदौरिया, मुरली गहलोत, राकेश सांखला एवं नारायण भाटी शामिल रहे।