प्रेस लिखी गाडिय़ां होंगी जब्त, बीपीसी ने एसपी को दिया ज्ञापन
बीकानेर। शहर में अनाधिकृत रूप से प्रेस लिखी गाडिय़ों पर कार्यवाही करने हेतु बीकानेर प्रेस क्लब द्वारा मंगलवार को एसपी तेजस्वनी गौतम को एक ज्ञापन दिया गया है। प्रेस क्लब अध्यक्ष भवानी जोशी ने बताया कि वास्तविक पत्रकारों के वाहनों के अलावा अन्य कई लोग भी अपने वाहनों पर धड़ल्ले से प्रेस लिखवा कर घूम रहे हैं।
अध्यक्ष जोशी ने बताया कि अनाधिकृत रूप से बाइक व कारों पर प्रेस लिखना गैर कानूनी है तथा अन्य जरूरी कार्यवाहियों में बाधक भी साबित होता है। सचिव कुशालसिंह मेड़तिया व शिव भादाणी ने ज्ञापन देते हुए प्रेस लिखे वाहन चालकों पर जांच करने व अनाधिकृत पाए जाने पर कार्यवाही करने की मांग की है। एसपी ने प्रेस क्लब के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया की हाल ही में चल रहे अभियान के साथ इस मुद्दे पर भी कार्यवाही की जाएगी। सभी थानों में इसकी सूचना भेज दी जायेगी कि अवैध रुप से प्रेस लिखी गाडिय़ों को जब्त किया जाएगा।