सोशल मीडिया पर पोस्ट डालना पड़ा महंगा, अवैध हथियार सहित दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार
बीकानेर। जिला स्पेशल टीम, पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर की संयुक्त कार्यवाही कर अलग-अलग स्थानों से अवैध हथियार सहित 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया। महानिरीक्षक बीकानेर रेंज ओमप्रकाश पासवान आईपीएस व पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम आईपीएस के द्वारा अवैध हथियार के धर पकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन वज्र के तहत जिला विशेष टीम को इतला मिली की कुछ संदिग्ध पिस्टल के साथ व्हाटसप गु्रपों के फोटो एवं अवैध हथियार रखने व विक्रय के सम्बन्ध में गोपनीय सूचनाए प्राप्त हुई जिस पर अविलम्ब कार्यवाही के निर्देश प्राप्त होने पर दीपक कुमार आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, व हिमांशु शर्मा आरपीएस वृताधिकारी नगर बीकानेर के सुपरविजन, में मुक्ताप्रसाद नगर थानाधिकारी सुरेश कुमार कस्वां के नेतृत्व मे डीएसटी टीम के साथ कार्यवाही शुरू की।
तकनिकी सहायता से सोशल मीडिया पर प्रत्येक पोस्ट की निगरानी रखते हुए अलग अलग टीमों के द्वारा कार्यवाही करते हुए दो अवैध पिस्टल वा 03 कारतुस के साथ लालसिंह जाति राजपूत उम्र 21 साल निवासी खींदासर पुलिस थाना हदा जिला बीकानेर को व एक अवैध देशी पिस्टल के साथ दुसरी टीम द्वारा विष्णु बांगुड़ा जाति बिश्नोई उम्र 21 साल निवासी विवेक बाल निकेतन स्कुल के पिछे जम्भेश्वर नगर बीकानेर को गिरफ्तार किया गया। मुक्ताप्रसाद नगर थाना में दोनों के विरूद्ध अलग अलग प्रकरण दर्ज हुए । जिसमे हथियार खरिद फरोक्त व इनसे और कौन कौन लोग जुड़े हुए है के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है।
थानाधिकारी पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर सुरेश कुमार पुनि., सउनि डीएसटी टीम रामकरण, हैडकानि साईबर सैल दीपक यादव, हैडकानि डीएसटी टीम कानदान, सत्तार खान, हैडकानि 46 पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर सवाईसिह, मुकेश कुमार, एचसी पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर रोहिताश भारी, छगनलाल, कानि 1033, संजय, कानि 747, कानि 1587 पुलिस महेश, लखविन्द्र कानि डीएसटी टीम जिला बीकानेर। कानि साईबर सैल देवेन्द्र, श्रीराम, कानि डीएसटी टीम सुर्यप्रकाश, श्री कानि पुलिस थाना कोलायत के श्याम सुन्दर की टीम शामिल रही। दोनों प्रकरणों में दीपक यादव हैडकानि व देवेन्द्र कानि साईबर सैल की विशेष भूमिका रही।