डाक ध्वजा पैदल बीकानेर से देशनोक
बीकानेर। बीकानेर से देशनोक के लिए रामप्रकाश मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में पैदल भागते-दौड़ते डाक ध्वजा दोपहर 1.15 बजे गाजे-बाजे के साथ पुरानी गिनाणी स्थित हरजी सोनी के निवास स्थान से रवाना हुई। यह डाक ध्वजा जूनागढ, केईएम रोड, गोगागेट, गंगाशहर एवं पलाना होते देशनोक पहुंची। डाक ध्वजा का जगह-जगह पर फुल मालाओं के साथ स्वागत किया गया। देशनोक डाक ध्वजा यात्रा पहुंचने पर धर्मशाला में सबके लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई। इससे पहले डाक ध्वजा पैदल यात्रा पूनरासर हनुमान बाबा, शीशा भेरूजी व कोडमदेसर भेरूजी भी भक्तों द्वारा पूर्ण की जा चुकी है। डाक ध्वजा पैदल यात्रा का नेतृत्व जयप्रकाश जोशी ने किया तथा महावीर पारीक व सुनील ने आभार व्यक्त किया।