अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर किया देहशोषण
जयपुर में नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर युवती से रेप का मामला सामने आया है। अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर उसके साथ आरोपी ने देहशोषण किया। डरा-धमकाकर लाखों रुपए के गहने और कैश ऐंठ लिए। महेश नगर थाने में पीडि़ता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।
फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है। डीसीपी (साउथ) करण शर्मा ने बताया कि महेश नगर निवासी युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। शिकायत में बताया कि आरोपी दीपक झालानी ने उसके साथ रेप किया। आरोप था कि आरोपी दीपक झालानी अकाउंट अनफ्रीज करवाने के लिए डॉक्यूमेंट लेने के बहाने फ्लैट पर आया था। फ्लैट पर मिलने आने पर उसने उसे कोल्ड ड्रिक पिलाई। कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला होने के कारण वह बेहोश हो गई।
बेहोशी की हालत में आरोपी ने उसके साथ रेप किया। दुष्कर्म के दौरान उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर देहशोषण करने लगा। डरा-धमकाकर उससे 3.50 लाख रुपए और गहने ऐंठ लिए। परेशान होकर पीडि़ता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने जांच कर मामले में आरोपी दीपक झालानी (42) पुत्र रामगोपाल झालानी निवासी एसएफएस कॉलोनी गायत्री नगर मानसरोवर को शनिवार शाम अरेस्ट कर लिया।