महाराष्ट्र में सियासी भूचाल… अजित पवार ने दूसरी बार की बगावत
महाराष्ट्र में एकबार फिर बड़ा सियासी भूचाल आ गया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में फूट पड़ गई है और अजित पवार शिवसेना और बीजेपी गठबंधन में शामिल हो गए है। महाराष्ट्र में शिवसेना के बाद अब एनसीपी में बड़ी टूट हो गई है। अजित पवार ने दूसरी बार पार्टी में बगावत की है। अपने गुट के साथ बीजेपी-शिंदे गुट गठबंधन में शामिल हो गए हैं।
रविवार सुबह अजित पवार के आवास पर एनसीपी के कई बड़े विधायकों की बैठक हुई थी। कई घंटे की बैठक के बाद अजित पवार अपने खेमे के विधायकों के साथ राजभवन गए। अजित पवार को उपमुख्यमंत्री पद मिलने वाला हैं। एनसीपी के 9 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। एनसीपी के 30 विधायक अजित पवार के साथ हैं। बैठक पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, मुझे ठीक से नहीं पता कि यह बैठक क्यों बुलाई गई है लेकिन विपक्ष के नेता होने के नाते उन्हें विधायकों की बैठक बुलाने का अधिकार है। मुझे इस बैठक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। महाविकास आघाडी (एमवीए) के गठन की चर्चा के बीच 2019 में अजित पवार ने महाराष्ट्र में अल्पकालिक सरकार बनाते हुए रातोंरात फडणवीस के साथ हाथ मिलाया था। तब फडणवीस ने मुख्यमंत्री और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। हालांकि यह सरकार तीन दिन में ही गिर गई। महाराष्ट्र में 2019 के विधानसभा चुनावों के बाद शिवसेना ने बीजेपी का दामन छोड़ा था। जिसके बाद कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना का गठबंधन अस्तित्व में आया।