पुलिस ने चौबीस घंटे में किया चोर का पर्दाफाश
बीकानेर। रानी बाजार में स्थित पंचमुखा हनुमान मंदिर के पास चोरी का पुलिस ने चौबीस घंटे में खुलासा कर दिया है। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि चोरी के मामले में बिहार निवासी मनोज कुमार पासवान को गिरफ्तार किया गया है, जो गोपेश्वर बस्ती क्षेत्र में किराए के घर में रहता है। पुलिस से पूछताछ में मनोज ने बताया कि उसने ही चोरी की थी। जिस संदूक में सोने-चांदी के जेवरात थे, वो लेकर शिव वैली क्षेत्र में गया।
वहां एक होटल के पीछे जाकर उसने संदूक को खोला। उसमें रखे सोने-चांदी के जेवर निकाले और संदूक वहीं पर फैंक दी। साइकिल पर संदूक ले जाते हुए वो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। ऐसे में पुलिस ने उसे आसानी से पकड़ लिया। चोरी सुबह तीन से चार बजे के बीच में हुई थी, ये जानकारी भी पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से मिल गई थी। परिवादी शिव गहलोत की एफआईआर के आधार पर पुलिस ने मनोज पासवान को गिरफ्तार कर लिया। जिस एक संदुक को चोर ले गए थे, उसमें रखडी, कान के लौंग एवं सोने की अंगूठी, चांदी की पायल व चांदी के कडे थे।