ट्रेन में सो रहे थे पुलिसकर्मी, आरोपी हथकड़ी खोलकर फरार

बीकानेर। ट्रेन में बीकानेर पुलिस की गिरफ्त से एक बदमाश चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी उस समय भागा, जब पुलिसकर्मी नींद में थे। आईजी ओमप्रकाश ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को ला रहे पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। आईजी ने बताया कि आकाश को अवध-आसाम एक्सप्रेस से हरियाणा से बीकानेर लाया जा रहा था। रास्ते में पुलिसकर्मी सो गए। इस पर आकाश ने पुलिसकर्मियों के नींद आने पर इसका फायदा उठाया और हथकड़ी उठाकर फरार हो गया। आकाश पर चोरी के दो मामले दर्ज है। इसमें एक मामला चूरू के कोतवाली का है जबकि दूसरा मामला पिलानी के थाने का है। दोनों ही मामलों में आकाश को सजा हुई थी।
उस पर हरियाणा में भी चोरी का मामला है। जिसकी पेशी में उसे लाइन पुलिस के जवान लेकर गए थे। हैरानी की बात ये है कि पुलिस सिपाही इतनी नींद में थे कि बंदी ने हाथ में लगी हथकड़ी भी खोल ली और इसकी भनक पुलिसकर्मियों को भी नहीं लगी। घटना के बाद एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देश पर नाकेबंदी की गई है।
