पुलिस ने घेरा पूर्व पीएम इमरान खान का घर, 40 आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई
इमरान की मुश्किलें अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आज ही पाकिस्तान के पंजाब की सरकार ने कहा है कि जमान पार्क स्थित इमरान के घर में 30-40 आतंकी छिपे हुए हैं। सरकार के अनुसार इमरान ने इन आतंकियों को अपने घर में शरण दी हुई है। ऐसे में सरकार ने इमरान को 24 घंटे का समय दिया है। इन 24 घंटों में इमरान को उनके घर में छिपे आतंकियों को पुलिस के हवाले करना है। साथ ही लोकल पुलिस ने इमरान के घर के साथ ही उस इलाके का भी घेराव कर लिया है। पीएम पद की कुर्सी जाने के बाद से ही इमरान ने सरकार और सेना विरोधी सुर छेड़े हुए हैं।
इस वजह से देश की नई सरकार और सेना उनके पीछे पड़ी हुई है। कुछ दिन पहले उन्हें पाकिस्तानी रेंजर्स ने कोर्ट से ही उठा लिया था। इसके बाद उन्हें सुप्रीम कोर्ट में पेश किया गया था जहाँ उनकी रिहाई का आदेश दिया गया। इसके बाद तोशखाना मामले में इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक लगाते हुए और अल कादिर ट्रस्ट मामले में 2 हफ्ते की अग्रिम जमानत देते हुए उन्हें राहत दी।
पर अभी भी इमरान की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों की तरफ से इमरान के जमान पार्क स्थित घर में 30-40 आतंकियों के छिपे होने की खबर की पुष्टि की है। खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट में इमरान के घर में छिपे हुए आतंकियों को काफी खतरनाक बताया गया है। पाकिस्तान के पंजाब में सरकार और देश की खुफिया एजेंसियों का कहना है कि इमरान के घर में 30-40 आतंकी छिपे हुए हैं। हालांकि यह बात जगजाहिर है कि इमरान इस समय सरकार और सेना के निशाने पर है। ऐसे में इमरान के घर में 30-40 आतंकियों के छिपे होने की बात में कितनी सच्चाई है, इस बारे में कहा नहीं जा सकता।