पुलिस एनकाउंटर में तस्कर की मौत
बाड़मेर। बाड़मेर में शुक्रवार को पुलिस और तस्करों के बीच फायरिंग हो गई। इस दौरान एनकाउंटर में एक तस्कर की मौत हो गई। वहीं, दूसरा गंभीर रूप से घायल है। घायल तस्कर को बालोतरा के नाहटा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच घायल तस्कर को जोधपुर रेफर कर दिया है। इस कार्रवाई में जोधपुर ग्रामीण पुलिस, डीएसटी और बाड़मेर पुलिस शामिल रही।
जो गिड़ा थाना इलाके में हुई। जोधपुर एसपी ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जोधपुर ग्रामीण पुलिस व डीएसटी मुखबिर से सूचना पर तस्करों का पीछा कर रही थी। इस दौरान बाड़मेर जिले के गिड़ा चीबी गांव में पुलिस व तस्करों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब कार्रवाई करते हुए तस्करों पर फायरिंग की। मुठभेड़ में दो तस्कर गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक तस्कर की मौत हो गई। इसे एक गोली लगी थी।