जहरीला पदार्थ खाने से पचास से अधिक पक्षियों की हुई मौत
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ के माणकासर गांव में राष्ट्रीय पक्षी मोर सहित लगभग पचास पक्षियों मौत होने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। सुबह गांव के लोगों ने देखा कि कुछ मोर के शव पड़े हैं। आसपास घूमने पर कुछ और शव दिखाई दिए। जिसमें 6 कौवे, 24 मोर, 6 तीतर, 4 कबूतर, एक दर्जन चिडिय़ा धीरे धीरे मृत मोरों की संख्या बढ़ती गई। गांव वालों ने ही वन विभाग को सूचना दी। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।
पक्षियों की अचानक हुई मौत का कारण जांचने के लिए वेटरनरी डॉक्टर्स की टीम मौके पर पहुंच गई है। पशु चिकित्सकों की टीम भी मौके पर पहुंची है। ग्रामीण अभी आसपास के क्षेत्रों में चक्कर काट रहे हैं ताकि कोई मोर बीमार अवस्था में मिले तो वन विभाग की टीम और वेटरनरी डॉक्टर्स के सुपुर्द किया जा सके। प्रथम दृष्टया मौत का कारण कुछ जहरीला पदार्थ खा लेना माना जा रहा है। हालांकि वन विभाग या वेटरनरी डॉक्टर्स ने अधिकृत तौर पर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है।