पीएम मोदी का टारगेट राजस्थान, मई माह के अंतिम दिनों में पहुंचेंगे इस शहर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को अजमेर दौरे पर आ रहे हैं। वे यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के एक दिवसीय राजस्थान प्रवास को लेकर प्रदेश भाजपा ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। केंद्रीय संगठन की हरी झंडी मिलने के बाद प्रदेश भाजपा ने प्रधानमंत्री के राजस्थान दौरे को लेकर औपचारिक घोषणा कर दी है। जयपुर स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय में हुई प्रेस कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री के राजस्थान दौरे को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई।
सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की मौजूदगी में हुई प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी का इसी महीने के आखिर में 31 मई को राजस्थान दौरा तय हुआ है। वे अजमेर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा को ऐतिहासिक और सफल बनाने के लिए प्रदेश संगठन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री इससे पहले हाल ही में राजसमंद-आबूरोड का दौरा करने आये थे।
उससे कुछ दिन पहले ही एक वर्चुअल कार्यक्रम के ज़रिए भी राजस्थान की जनता से रु-ब-रु हुए थे। चुनावी वर्ष में अन्य केंद्रीय स्तरीय नेताओं के साथ ही प्रधानमंत्री के दौरे भी अब रफ़्तार पकडऩे लगे हैं। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। 31 मई को अजमेर में जनसभा के साथ ही राजस्थान की वीरधारा पर भी मोदी सरकार की सालगिरह मनाई जाएगी। इधर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों और व्यवस्थाओं के लिए 10 सदस्यों की समिति गठित की गई है।