कल देश को 9 वंदे भारत एक्सप्रेस सौपेंगे पीएम मोदी
देश में लगातार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। कल यानी 24 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी एक साथ नौ वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें 9 में से दो ट्रेनें साउथ सेंट्रल रेलवे के अंतर्गत संचालित होंगी, जिसका मुख्यालय सिकंदराबाद, तेलंगाना में स्थित है। इस मौके पर तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन, मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव और केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी.किशन रेड्डी की उपस्थिति रहेंगे।
ये 9 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात में चलेंगी
- कासरगोड-तिरुवनंतपुरम(केरल)
- जयपुर-उदयपुर (राजस्थान)
- विजयवाड़ा-चेन्नई (आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु)
- तिरुनेलवेली- चेन्नई (तमिलनाडु)
- जामनगर-अहमदाबाद (गुजरात)
- रांची – हावड़ा (झारखंड और पश्चिम बंगाल)
- सिकंदराबाद (काचेगुडा) – बेंगलुरु (यशवंतपुर) (तेलंगाना और कर्नाटक)
- राउरकेला – पुरी (ओडिशा)
- पटना – हावड़ा (बिहार और पश्चिम बंगाल