शहडोल में बरसे पीएम मोदी कहा झूठी गांरटी देने वालों से रहे सावधान
मध्य प्रदेश में आज चुनावी प्रचार की बयार चल रही थी। मध्य प्रदेश के एक हिस्से ग्वालियर में दिल्ली सीएम जनता से लुभावने वाद कर रहे थे तो एक कोने शहडोल में पीएम नरेंद्र मोदी विपक्षी दलों पर गरज रहे थे। पीएम मोदी जनसभा में कहा कि आपको झूठी गारंटी देने वालों से भी सावधान रहना है और जिनकी अपनी कोई गारंटी नहीं है वे आपके पास गारंटी वाली नई-नई स्कीम लेकर आ रहे हैं। कांग्रेस जैसे दलों की गारंटी का मतलब नियत में खोट और गरीब पर चोट है। कांग्रेस गारंटी का मतलब है कुछ न कुछ गड़बड़ है। आज वे एक साथ आने का दावा कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके पुराने बयान वायरल हो रहे हैं। वे हमेशा पानी पीकर एक दूसरे को कोसते रहे हैं यानि विपक्षी एकजुटता की गारंटी नहीं है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, ये परिवारवादी पार्टियां सिर्फ अपने परिवार के भले के लिए काम करती आईं हैं। जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं वे ज़मानत पर बाहर घूम रहे हैं। घोटालों के आरोप में सज़ा काटने वाले एक मंच पर दिख रहे हैं। वे देशविरोधी तत्वों के साथ बैठक कर रहे हैं।
मोदी ने राष्ट्रीय स्किल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ किया और रानी दुर्गावती को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने शहडोल में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन पोर्टल लॉन्च के साथ स्किलसेल लाभार्थियों को स्किलसेल काउंसलिंग कार्ड वितरित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।