यूएई में पीएम मोदी की धमक, तिरंगामय हुआ बुर्ज खलीफा… देखें वीडियो
अबू धाबी। फ्रांस के 2 दिन के दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन के लिए यूएइ यूएइ पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर उन्हें यूएइ के क्राउन प्रिंस शेख खालिद ने रिसीव किया। पीएम मोदी के स्वागत में बुर्ज खलीफा पर तिरंगे और उनकी तस्वीर के साथ वेलकम ऑनरेबल प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी लिखा गया।
इसके बाद पीएम मोदी सेरेमोनियल वेलकम दिया गया। यूएइ के राष्ट्रपति भवन कसर अल वतन में उनका स्वागत राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने किया। इस दौरान राष्ट्रपति ने पीएम मोदी की कलाई पर फ्रेंडशिप बैंड भी बांधा। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय बैठक भी हुई।
इसके बाद साझा बयान में पीएम मोदी ने कहा- दोनों देशों के संबंध पहले से काफी बेहतर हुए हैं। हर भारतीय अब यूएइ को सच्चे दोस्त की तरह देखता है। पीएम मोदी के दौरे पर भारत और यूएइ के बीच एक दूसरे की करेंसी में व्यापार करने पर समझौता भी हुआ है।