पीएम मोदी ने बीकानेर में एनएलसी इंडिया लि. के 300 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र का किया शिलान्यास
केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा- विकास पथ पर अग्रसर मेरा बीकानेर
बीकानेर। खनन और विद्युत उत्पादन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी एनएलसी इंडिया लिमिटेड ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राजस्थान के बीकानेर जिले के बरसिंहसर में एनएलसी की 300 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना का शिलान्यास किया गया। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, गोपाल वर्मा, विधायक, कैलाश शर्मा, विधायक, सुधांश पंत, मुख्य सचिव, राजस्थान सरकार, अभय कुमार, अतिरिक्त मुख्य सचिव, जल संसाधन नियोजन विभाग आदि उपस्थित रहे।
एमएनआरई की सीपीएसयू योजना के तहत और आईआरईडीए द्वारा प्रदान की गई यह ऐतिहासिक परियोजना, भारत के नवीकरणीय ऊर्जा पोर्टफोलियो को सशक्त करने और सतत विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतीक है। परियोजना की कुल अनुमानित लागत 1,756 करोड़ रुपये हैं तथा परियोजना को सितंबर 2024 तक शुरु करने हेतु समय निर्धारित करने के साथ निर्धारित समयसीमा के भीतर राष्ट्रीय महत्व को बढावा देने वाली परियोजनाओं को पूरा करने में एनएलसी इंडिया लिमिटेड की प्रतिबद्धता दिखाई देती है।
300 मेगावाट एनएलसी बरसिंहसर सौर ऊर्जा परियोजना की मुख्य विशेषताओं में यह परियोजना रणनीतिक रूप से मौजूदा बरसिंहसर थर्मल पावर स्टेशन के पास स्थित है, जो उपलब्ध नेटवर्क के माध्यम से बिजली उत्पादन और सामान्य बुनियादी सुविधाओं के उपयोग में लाभ प्रदान करती है। इस परियोजना के निर्माण चरण के दौरान, लगभग 600 कर्मियों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे, जबकि संचालन और रखरखाव चरण के दौरान 100 से अधिक व्यक्तियों को रोजगार प्रदान किया जाएगा, जिससे उस क्षेत्र के आर्थिक विकास और कौशल विकास को बढ़ावा मिलेगा।